अशोक कुमार दुबे
जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के पोखरा विजयगिर निवासी दो ब्यक्ति पर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर भदोही जनपद के एक युवक ने थाना रामपुर में प्रार्थना पत्र देकर करवाई की मांग किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार भदोही जनपद के लुधियाना मोहल्ला निवासी वसीम रहमान पुत्र फैसल रहमान ने थाना रामपुर में प्रार्थना पत्र देकर क्षेत्र के ही विजय गिर गांव निवासी दो युवकों पर रेलवे में नौकरी के नाम पर पैसा लेने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
प्रतीकात्मक फोटो Image source: google
पीड़ित ने गुहार लगाई है कि एक वर्ष पूर्व विजय गिरी निवासी सुधाकर शर्मा , अंकित शर्मा पुत्रगण विद्याधर शर्मा रेलवे में नौकरी दिलाने के लिए दो बार में तीन लाख रुपये लिए थे।नौकरी न लगने के बाद जब युवक ने पैसा मांगा तो उसे चेक दे दिया जब चेक खाते में डाला तो चेक भी बाउंस हो गया चेक बाउंस होने के बाद अपने पैसे के लिए पीड़ित बार-बार उक्त लोगों के घर चक्कर लगा रहा है लेकिन अभी तक उसका पैसा वापस नहीं मिला पीड़ित ने थाना रामपुर में प्रार्थना पत्र देकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामपुर ओम नारायण सिंह ने कहा है कि पीड़ित की तहरीर मिली है जांच कर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।