मड़ियाहूं ।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मैनपुर निवासी तेज बहादुर उम्र 55 वर्ष मड़ियाहूं में गोमती में चाय पान की दुकान चलाते थे रोज की भांति शुक्रवार की रात्रि वह ईदगाह मार्ग पकड़कर मैनपुर ग्राम स्थित अपने घर जा रहे थे जैसे ही वह ईदगाह मैदान के पास पहुंचे ही थे कि चक्कर आने की वजह से उनकी साइकिल गिरी और वह खुले नाले में गिर गए जहां मौके पर उनकी मौत हो गई |
जानकारी के अनुसार तेज बहादुर पुत्र रूपनारायण उम्र 55 वर्ष मड़ियाहूं नगर बाईपास पर चाय पान की दुकान चलाते थे रोज की भांति वह शुक्रवार की रात दुकान बंद करअपने घर जा रहे थे । रास्ते में चक्कर आने की वजह से वह साइकिल से लड़खड़ा कर खुले नाले में गिरने से उनकी मौत हो गई |
उसी रास्ते से गुजर रहे उसी गांव के निवासी अखिलेश यादव अपने घर जा रहे थे तेज बहादुर को वहां गिरा देख वह घबरा गए तथा गांव के प्रधान सहित कोतवाली मड़ियाहूं में इसकी सूचना दी जिससे गांव के लोग व प्रधान सहित पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर अंत परीक्षण हेतु भेज दिया। कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई सुधाकर दुबे ने घटना की तहरीर दी है पुलिस घटना की जांच कर रही है।