मड़ियाहूं। नगर निकाय चुनाव के संबंध में स्थानीय तहसील परिसर में बने नामांकन स्थल का जायजा लेने आज शनिवार को जिलाधिकारी जौनपुर अनुज कुमार झा तथा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में सभी पुलिस के जवानों को लगाए गए हैं, और बूथ स्थल तैयार है। निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों मो लगाया गया है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी लाल बहादुर, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह,अधिशासी अधिकारी डॉ संजय कुमार, नायब तहसीलदार संतोष सिंह सहित नामांकन कार्य में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।