शैक्षणिक क्षेत्र में उन्नति करने की दी प्रमुखता
मड़ियाहूं।तहसील क्षेत्र के रामनगर विकास खंड में स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज विधमौवा में डॉक्टर प्रीति उपाध्याय दिवेदी का प्रबंधक पद पर चयन होने से शैक्षणिक क्षेत्र में विकास को लेकर लोगों में खुशियों का माहौल रहा। डॉ प्रीति उपाध्याय द्विवेदी पेसे से महाराष्ट्र में अधिवक्ता के पद पर तो कार्य कर ही रही है साथ ही साथ महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश सचिव उत्तर भारतीय मोर्चा के पद भी बखूबी निभा रही है।
डॉ प्रीति उपाध्याय दिवेदी फाइल फोटो Photo-vbpnews
उन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी के साथ साथ इस इंटर कॉलेज के प्रबंधक पद को लेकर विकास के क्षेत्र में अद्भुत कार्य करने का हौसला सजोए हुए है इस हौसले से वे खुद गौरवान्वित होते हुए शिक्षा जगत में विद्यालय के विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखने का संकल्प लिया है। पदभार संभालने के दौरान उन्होंने सभा में लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि अबतक विद्यालय में प्रबंधकीय समित में जो भी त्रुटियां थी उसपर ध्यान देने की आवश्यकता नही है अब शिक्षा क्षेत्र में विकास कैसे हो वह हम सभी को सोचना है।
मेरा यही उद्देश्य है कि अध्यापक और छात्र तथा संस्था के कर्मचारीगण सर्वांगीण विकास के लिए एक साथ मिलकर काम करेंगे। डॉक्टर प्रीति उपाध्याय द्विवेदी पूर्व प्रबंधक राजाराम उपाध्याय की पुत्री है क्षेत्र में समाज सेवा के साथ-साथ शिक्षा जगत में कुछ करने की लालसा को लेकर उन्होंने प्रबंधक पद को हासिल किया है।
इस इंटर कॉलेज की स्थापना 1953 में चक्खन राज सेठ राम जी द्वारा की गई थी संस्थापक द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए दूर न जाना पड़े इसी उद्देश्य के साथ उन्होंने श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज की स्थापना की थी। शुरुआत के दौर में जूनियर कक्षाओं का संचालन हुआ तत्पश्चात कुछ वर्षों में ही हाईस्कूल व इंटर कक्षाओं का भी संचालन प्रारंभ हो गया आज धीरे-धीरे शिक्षा जगत में अग्रसर होते होते यह विद्यालय आज आधुनिकता के कदम पर चल रहा है।