मड़ियाहूं। स्थानीय नगर के मिरदहा मोहल्ला में लगाए जा रहे जिओ के टावर के लिए मजदूरों द्वारा मनमानी तरीके से खुदाई करने से मोहल्ले में नगर पंचायत द्वारा की जा रही पेयजल आपूर्ति की पाइप क्षत-विक्षत हो गई थी जिससे मोहल्लेवासियो को पानी के लिए घोर समस्या पैदा हो गई थी।
इस मामले को संज्ञान में लेते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना कमाल फारूकी ने तत्काल जेसीबी मशीन लगाकर गहरी खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पाइप को तत्काल दुरुस्त करा कर देर शाम 5:00 बजे तक पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित करा दिया। इस अथक प्रयास से नगर पंचायत ने राहत की सांस ली है इससे अब मोहल्ले वासियों को पानी की कोई असुविधा नहीं है।