एसडीएम को इस संबंध में ग्रामीणों ने शिकायती पत्र भी सौपा है
मड़ियाहूं।रामपुर विकास खंड रामनगर क्षेत्र के सिरौली गाँव के कोटेदार का पिछले कई दिनों शिकायत करने पर पूर्ति निरीक्षक जाँच करने गाँव मे पहुँचे।बड़ी मात्रा में खामियां मिली जिस पर पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि जाँच रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौप दी गयी है।उचित कार्यवाई की जाएगी।
कोटेदार खिलाफ बयान करती महिला Photo-vbpnews
लेकिन मनबढ़ कोटेदार जाँच के बाद भी अपनी हरकत से बाज नही आ रहे है।कार्ड धारक गीता देवी ने बताया कि पांच यूनिट है।लेकिन उन्हें हर बार 2 किलो की कटौती करके मात्र 23 किलो ही राशन दिया जाता है।अभी हाल में ही जो राशन का वितरण हुआ है उसमें भी 2 किलो की कटौती करके दिया है।ऐसी स्थिति में जरा सोचिए कि कोटेदार में सम्बन्धित अधिकारियों का बिल्कुल भय नही है।
ग्रामीणों ने कहा ऐसे कोटेदार को तत्काल प्रभाव से सरकारी राशन की दुकान को संस्पेंड कर देना चाहिए।