मड़ियाहूं। उपमंडली कार्यालय विद्युत विभाग में तैनात ऐसे कर्मचारियों का स्थानांतरण विगत महीनों पूर्व किया गया है जो कि 3 साल से ज्यादा समय से कार्यालय में तैनात थे इसमें एसडीओ, जेई सहित तीन लाइनमैनो का एक साथ स्थानांतरण अन्यत्र जगह के लिए किया गया है सभी कर्मचारी मड़ियाहूं विद्युत कार्यालय से रिलीव हो चुके हैं।

परंतु जैसा कि क्षेत्र में चर्चा है कि अपनी पकड़ बनाते हुए एक लाइनमैन सूरज सोनी जो कि अपने को एक्सियन ही समझता है और क्षेत्र के उपभोक्ताओं से मनमानी तौर पर अनैतिक कार्यों को करने के लिए धन भी ऐठने का काम करता है वह अपनी पकड़ के तौर पर आज भी अंगद की तरह अपना पैर जमाए हुए बैठा है जबकि इसका स्थानांतरण विगत 2 माह पूर्व ही हो चुका है अपनी झूठी कारनामों के चलते वर्तमान में तैनात एसडीओ सौरभ कुमार तिवारी को भी अपनी धौंस में लिए हुए हैं मडियाहू की जनता से मिला अवैध धन का मोह मुख्य कारण बना हुआ है जिसके चलते यह लाइनमैन यहां से जाना उचित नहीं समझ रहा है इस संबंध में जब एसडीओ मडियाहू सौरव कुमार तिवारी से वार्तालाप कर जानकारी हासिल करना चाहा गया तो उनका सीयूजी मोबाइल स्विच ऑफ रहा। तत्पश्चात अधिशासी अभियंता द्वितीय जौनपुर से संपर्क कर इस संबंध में जानकारी हासिल किया गया तो उन्होंने बताया अभी मैं नया आया हूं सभी फाइलें देख रहा हूं जल्द ही इस फाइल को देखूंगा और तत्काल ऐसे लोगों को जो स्थानांतरित किए गए हैं यहां से हटाया जाएगा।