जौनपुर।समाजवादी पार्टी के नए प्रदेश प्रमुख महासचिव राजनारायण बिंद के आगमन को लेकर उनके स्वागत में सपाइयों का उमड़ा हुजूम में उस समय भगदड़ मच गया जब लखौवा बाजार के पास काफिले में शामिल वाहनों की ओवर टेकिंग को लेकर समाजवादी पार्टी के दो गुटों में मारपीट हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट Photo-vbpnews
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव राजनारायण बिंद के काफिले के साथ डॉक्टर मनोज यादव के समर्थक चल रहे थे साथ में मल्हनी के विधायक लकी यादव अपने समर्थकों के साथ चल रहे थे की लखौवा बाजार के पास दोनों गुटों के वाहनों के ओवरटेकिंग को लेकर जमकर मारपीट हो गई।
डॉ मनोज यादव का आरोप है कि अनायास लकी यादव व उनके समर्थक ने हमारे गाड़ी को ओवरटेक कर मुझे नीचे उतरते ही मेरे ऊपर हमला बोल दिया और मुझे मारे पीटे जबकि लकी यादव का कहना है कि मैं मौके पर मौजूद नहीं था मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जबकि वीडियो में लकी यादव की गाड़ी स्वयं मौके पर दिखाई पड़ रही है जिलाध्यक्ष मामले के बीच बचाव करते देखे गए।