मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सुदनीपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई लाठी-डंडे व ईंट पत्थर भी चलाए गए।, जिससे 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि क्षेत्र के सुदनीपुर गांव में पंचायत चुनाव को लेकर राकेश यादव व सुरेश विश्वकर्मा जो कि वर्तमान प्रधान है मैं चुनावी रंजिश चल रही थी तथा गांव में बने ग्राम पंचायत भवन में पूर्व प्रधान ने ताला बंद कर रखा था जिसे खोलने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य निजामुद्दीन ने उनसे कहा परंतु उन्होंने ताला खोलने से मना कर दिया इस पर निजामुद्दीन ने ताला तोड़कर उसमें नया ताला लगा कर वर्तमान प्रधान सुरेश विश्वकर्मा को चाभी सौप दिया।
इसी बात को लेकर राकेश यादव के समर्थकों ने जमकर निजामुद्दीन को मारपीट कर घायल कर दिया इस घटना को लेकर दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर व लाठी-डंडे चले जिसमें से 9 लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची दोनों पक्षों को थाने ले आई जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।