मड़ियाहूं।उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं अर्चना ओझा के साथ खाद्य सुरक्षा टीम ने शुक्रवार को नगर के आधा दर्जन मिष्ठान, किराना, दूध डेयरी आदि स्थानों पर छापेमारी कर खोवा, दूध व रसमलाई आदि की सैंपलिंग कर प्रतिष्ठान मालिक के सामने सील मोहर किया गया।
एसडीएम के साथ खाद्य सुरक्षा टीम Photo-vbpnews
इस कार्रवाई से पूरे नगर में खाद्य सामग्री से जुड़े प्रतिष्ठान बंद हो गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रघुनाथ पटेल ने मिष्ठान विक्रेताओं को निर्देश दिया कि रंगीन मिठाई, रेडीमेड मिठाई व नकली मावा आदि का प्रयोग न करें। टीम में नायब तहसीलदार संतोष सिंह, सूर्यमणि, अमर देव कुशवाहा, राजेश मौर्या, विपिन कुमार गिरी सहित पुलिस फोर्स मौजूद रही।