अशोक कुमार दुबे
15 सालों बाद भी नहीं मिला मुआवजा
जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के किसानों ने तहसील दिवस पर मड़ियाहूं में प्रार्थना पत्र देकर शारदा सहायक खंड माइनर में गए खेतो के जमीन कि मुआवजे की मांग की है। किसानों का कहना है कि 15 वर्षों के बाद अभी तक मुआवजा नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार महमदपुर गांव निवासी कन्हैया लाल तिवारी पुत्र उमाशंकर तिवारी व कृपाशंकर तिवारी निवासी ग्राम महमदपुर पोस्ट आशापुर आदि ने तहसील दिवस के अवसर पर प्रार्थना पत्र दिया है। उनकी जमीन पर शारदा सहायक खंड 39 के कोदैला गावँ में माइनर का निर्माण कराया गया है।निर्माण के वक्त उच्चाधिकारियों द्वारा उचित मुआवजा का आश्वासन दिया गया था कुछ किसानों को तो मुआवजा मिला।
लेकिन लगभग 50 किसान आज भी मुआवजे के लिए तहसील और शारदा सहायक खंड 39 के इलाहाबाद कार्यालय के चक्कर लगाने पर मजबूर है।कई बार उच्चाधिकारियों को प्रार्थना प्रार्थना पत्र देने के बाद भी आज तक उनको उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिला। किसानों ने कहा है कि अगर उन्हें 31 दिसंबर तक मुआवजा नहीं दिया गया तो वह माइनर को मुक्त करके जमीनों पर दुबारा बुवाई जुताई का काम शुरू कर देंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।