शुभान हॉस्पिटल में चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
मड़ियाहूं। स्थानीय नगर के बाईपास रेलवे फाटक के निकट स्थित शुभान हॉस्पिटल में आगामी 10 अक्टूबर को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें कुशल डॉक्टरों के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार की रोगों की जांच निशुल्क की जाएगी जिसमें हड्डी रोग संबंधित डॉक्टर ए एस चौहान इसकी देखरेख करेंगे उधर महिलाओं की रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रिया सिंह के नेतृत्व में महिलाओं की जांच व उन्हें विशेष जानकारी दी जाएगी तथा हृदय रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर टी मंडल जो कि बीएचयू वाराणसी से आकर इस शिविर में भाग लेकर लोगों का निशुल्क जांच व इलाज करेंगे।
डॉक्टर प्रेम जी पांडेय शुभान हॉस्पिटल Photo-vbpnews
इसी के साथ ब्लड संबंधी जांच व ईसीजी भी निशुल्क किया जाएगा।इस आशय की जानकारी पत्र प्रतिनिधि से वार्तालाप करते हुए शुभान हॉस्पिटल के चीफ डायरेक्टर डॉ. प्रेम जी पांडेय ने बताया उन्होंने कहा कि हमारे हॉस्पिटल की मनसा एक छत के नीचे विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज किया जाए इसके लिए हम यह व्यवस्था अपने क्षेत्र की जनता व पीड़ित मरीजों के लिए किया है लोगों को इसकी जानकारी इसलिए दी जा रही है कि अधिक से अधिक लोग इस कैंप में आकर इसका भरपूर लाभ उठाएं और अपनी समस्या का निदान कराएं।