चैन मैन की मिलीभगत से हो रहा सब गोलमाल
मड़ियाहूं। स्थानीय तहसील परिसर में स्थित कानूनगो कार्यालय से सरकारी फाइलें गायब हो रही है यह कारनामा चैन मैन निर्भय कुमार की मिलीभगत से सारा गेम खेला जा रहा है इस आशय का आरोप रानीपुर निवासी त्रिभुवन ने 27 फरवरी 2019 को हकबंदी का आर्डर करा कर पत्थर गड्डी कराने के लिए कानूनगो कार्यालय में फाइल मंगाई गई थी।

उसके बाद से पीड़ित त्रिभुवन लगातार पैरवी करता रहा और कार्यालय का धक्का खाता रहा परंतु आज तक पत्थर गड्डी नहीं हो पाई और नतीजा यह निकला की वह आदेश सुधा फाइल सरकारी दफ्तर से गायब है उन्होंने सीधा इसका आरोप चैन मैन निर्भय के ऊपर लगाते हुए कहा है कि इनकी मिलीभगत व साजिशन यह गेम खेला गया और इन्होंने ही विपक्षी से मिलकर फाइल गायब कराया है उन्होंने इस संबंध में उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं से मांग करते हुए कहा है कि इसमें की गई लापरवाही के जिम्मेदार निर्भय कुमार के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही की जाय।