मड़ियाहूं।स्थानीय नगर के श्री राम जानकी मंदिर परिसर में श्री राम जानकी कथा का आयोजन दिनांक 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया गया है आज श्री राम कथा का वाचन प्रख्यात कथाकार व्यास मुनि श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज द्वारा किया जा रहा है।

संगीतमय इस कथा का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं निश्चित रूप से महाराज जी द्वारा किया जा रहा कथा वाचन मड़ियाहूं नगर वासियों के लिए अकल्पनीय संगीत में प्रस्तुति श्री राम कथा का उत्तम विवेचन प्रत्येक श्रोता को सम्मोहित कर ले रहा है। आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी प्रांत के संपर्क प्रमुख माननीय शैलेंद्र रहे जो प्रोटोकाल का भी कार्य देख रहे हैं तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ब्रह्मदेव मिश्र ने महाराज जी का स्वागत अभिवादन किया बड़ी संख्या में आमजन की उपस्थिति मड़ियाहूं वासियों की अपने धर्म कर्म में श्रद्धा को दर्शाती है।