मुंगरा बादशाहपुर व पवारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता
जौनपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुंगरा बादशाहपुर पुलिस व पवारा थाना की पुलिस आबकारी टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ भारी मात्रा में उपकरण व असलहा सहीत 540 लीटर अवैध शराब बरामद किया है।
पुलिस के साथ गिरफ्तार आरोपी Photo-vbpnews
जिसकी कीमत लगभग ₹3000000 बताई जा रही है यह गिरोह बड़े पैमाने पर ब्लैक मेलिंग कर शराब पर ब्रांडेड लेबल लगाकर यह गोरखधंधा किया जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली मुंगरा बादशाहपुर व पवारा थाने की पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाकर देर रात 8:30 बजे के लगभग चेकिंग चल रहा था उसी दौरान एक सफेद कलर स्कॉर्पियो गाड़ी आते हुए दिखाई पड़ी परंतु मौके पर पुलिस को देखते हुए पीछे की तरफ मोड़ कर भागने लगा पुलिस ने शंका होने पर दौड़ा कर गाड़ी को पकड़ लिया।
जिसमें 3 लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में अवैध शराब ढक्कन खाली बोतलें ब्रांडेड लेबल मोहर सहित नाजायज गांजा 4 किलो 500 ग्राम व लगभग 04 लीटर स्प्रिट सहित अन्य चीजें बरामद की गई साथ ही साथ पिस्टल जिंदा कारतूस यूरिया एसिड आदि भारी मात्रा में पकड़ा गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ किया तो लोगों ने अपना नाम राजेश यादव पुत्र शंभू नाथ यादव निवासी बारा मुस्तफाबाद सुजानगंज हाल पता अहमदपुर कैथौली मुंगरा बादशाहपुर दूसरे विजय मौर्य पुत्र सीताराम मौर्य मुंगरा बादशाहपुर और तीसरे अभियुक्त अमित तिवारी पुत्र बृजभूषण तिवारी निवासी ग्राम नवली रतनपुरा थाना सुजानगंज बताया।
जब कड़ाई के साथ पूछताछ की गई तो तीनों ने कई राज खोलते हुए बताया कि इसका मुख्य सरगना वीर बहादुर सिंह उर्फ पिंटू सिंह पुत्र जोखन सिंह निवासी महमूदपुर बड़ेरी थाना बरसठी बताया जा रहा है। तीनों आरोपियों ने बताया कि हम लोग इसकी फैक्टरी लगाए हैं और इस अवैध ढंग से कारोबार करके सील पैक कर के सरगना वीर बहादुर सिंह उर्फ पिंटू सिंह को यह माल सौंप दिया जाता था वह अपने स्तर से इसकी कालाबाजारी कर अपने कारोबार को बढ़ावा देते रहे हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया बाकी तीन लोगों की तलाश जारी है।