बोर्ड परीक्षा फार्म भरने के नाम पर ₹- 2000 की अवैध हो रही वसूली
महाविद्यालय के बाहर छात्रों ने किया हंगामा
मड़ियाहूं। मडियाहू नगर में स्थित कौशिल्या पी0जी0 कॉलेज दिलावरपुर इस समय भ्रष्टाचार की चपेट में है। छात्रों से धन वसूली का एकमात्र अड्डा बना यह पीजी कॉलेज इस समय सुर्खियों में चल रहा है।
कौशिल्या पीजी कॉलेज खिलाफ प्रदर्शन करते छात्र Photo-vbpnews
आज मंगलवार को छात्रों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया छात्रों का आरोप है कि प्रबंधक डॉ. रामजी मौर्य द्वारा छात्रों से बोर्ड परीक्षा फीस के नाम पर दो-दो हजार रुपये अवैध वसूली की जा रही है उनका कहना है कि जो छात्र ₹2000 नहीं जमा करेगा उसका बोर्ड फॉर्म नहीं भरा जाएगा जबकि छात्रों ने यह भी बताया कि क्षेत्र के अन्य महाविद्यालयों में मात्र डेढ़ सौ से ₹200 फार्म फीस वसूला जा रहा है।
परंतु यहां के प्रबंधक डॉ. रामजी मौर्य की तानाशाही के चलते मनमानी तरीके से बोर्ड फीस के नाम पर ₹2000 वसूला जा रहा है। इससे तंग आकर छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है या तो छात्र कहीं से कर्ज लेकर इस फार्म फीस की अदायगी करें या परीक्षा से वंचित हो इस तरह के अवैध कार्य को लेकर छात्रों ने जिलाधिकारी सहित बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर का ध्यान इस तरफ आकृष्ट करते हुए कार्रवाई की मांग किया है।