मड़ियाहूं। स्थानीय नगर के स्वामी विवेकानंद स्कूल के पास धरिकार बस्ती के दो पक्षों में साफ-सफाई व गंदगी को लेकर बातों बातों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें एक को बॉस काटने वाले धार दार बांका से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया गया।

बताया जाता है कि सूरज धरिकार व भुवाल धरिकार से गंदगी की साफ सफाई को लेकर बातों बातों में जमकर कहासुनी हुई और मारपीट हो गई और दोनों पक्षो से लाठी डंडे भी चले। इसी दौरान भुवाल आदि की तरफ से बांस काटने वाले धारदार बांका से सूरज के ऊपर हमला बोल दिया गया जिससे उसको गंभीर चोट आईऔर लहूलुहान होगया।
सूचना पर पुलिस दोनों पक्षो को थाने ले आई और घायल सूरज का चिकित्सीय उपचार कराया गया तथा सूरज के चचेरे भाई रोहित धरिकार की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों भुवाल,राजनाथ,सरिता,रानी के खिलाफ आईपीसी की धारा-323,324,504,506 में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करने में लगी हुई है।