विगत कई वर्षों से अंगद की तरफ पांव जमाया हैं लाइनमैन
मड़ियाहूं। स्थानीय नगर के 33 /11 केवी विद्युत उप केंद्र मडियाहू पर तैनात लाइनमैन निसार अहमद विगत कई वर्षों से इसी उप केंद्र पर तैनात है लगातार एक ही उप केंद्र पर रहने से वह नगर में अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है और उपभोक्ताओं के साथ उनके कमजोरियों का नाजायज फायदा भी उठाने का काम करता है जिससे उपभोक्ता आए दिन इसकी हरकतों से ज्यादा परेशान रहता है।

इसका यह कार्य नगर में काफी चर्चित है कि कोई भी नाजायज विद्युत कार्य कराना है तो है यह कार्य करने का जिम्मा लेता है और अधिकारियो से अपनी अच्छी खासी पैठ भी बनाने का धौस भी देता है।अनैतिक कार्यो के लिए यह मोटी रकम की वसूली भी करता है। जिससे आम उपभोक्ता इसकी हरकतों से काफी त्रस्त हो जाते हैं नगर में कई अवैध नाजायज कार्यों को अंजाम देकर विद्युत विभाग के अधिकारियों के शरण में रहकर अपना उल्लू सीधा करना इसकी आम बात हो गई है।
इसकी शिकायत होने पर जिला कार्यालय विद्युत वितरण विभाग जौनपुर की तरफ से दिनांक 13मई 2022 पत्रांक संख्या 1820 में स्थानांतरण का आदेश आया और इसको मडियाहू से सिंगरामऊ विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कर दिया गया इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का भी आदेश आया परंतु यह मनबढ़ धन बल के आधार पर उच्च अधिकारियों से अपनी पैठ बनाकर स्थानांतरण होने के वावजूद यहां से कार्यमुक्त नहीं हुआ और यह सिलसिला धीरे धीरे चलता रहा उसके पश्चात लोगों की शिकायत पर 30 जून 2022 को पत्रांक संख्या 1820-21 में इसे स्थानांतरित करने का आदेश दुबारा मड़ियाहूं विद्युत उपकेंद्र के कार्यालय पर आया और इसे तत्काल यहां से स्थानांतरण कर रामपुर विद्युत उपकेंद्र पर भेजने की संसुति भी की गई परंतु वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है की यह अपने अनैतिक कर्मो से व उच्च अधिकारियो में धन के बल पर पैठ बनाने के कारण आज भी मड़ियाहूं विद्युत उपकेंद्र पर तैनात हो कर अपनी गांढ़ी कमाई करने में मस्त है जिले से लेकर नीचे के विद्युत अधिकारी इसके धन के चलते बिक चुके है जिससे उपरोक्त लाइनमैन स्थानांतरण हो ने वावजूद भी यहाँ तैनात है।