अशोक कुमार दुबे
पीड़ित एक वर्ष से मड़ियाहूं पावरहाउस का लगा रहा चक्कर
मड़ियाहूं। मड़ियाहूं उपकेंद्र पर तैनात लाइनमैन पर ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर पैसा लेने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने एसडीओ मडियाहू को प्रार्थना पत्र दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बरसठी थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गांव निवासी भवानी शंकर शुक्ला ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि मड़ियाहूं विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कनावा गावँ निवासी लाइनमैन सुनील यादव उर्फ कोतवाल ने एक वर्ष पूर्व ट्रांसफार्मर लगवाने के नाम पर अठारह हजार रुपाया लिया था।
प्रतीकात्मक फोटो Image source: google
परंतु एक साल बीत जाने के बाद अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगा।लाइनमैन अपने आप को जेई का रिश्तेदार बताता है और जे ई के नाम पर उसने पैसा ले लिया। पीड़ित ने बताया कि उसके पंपिंग सेट पर 25 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा था उसी ट्रांसफार्मर को बदल कर 65 केवी का ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए लाइनमैन ने पैसा लिया था लेकिन बरसों बीत जाने के बाद अभी तक ट्रांसफार्मर नही लगा।इस संबंध में एसडीओ बिजली विभाग मड़ियाहूं सजंय गुप्ता ने कहा कि जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।