मड़ियाहूं। स्थानी नगर पंचायत कार्यालय में आज शनिवार को कुछ भाजपा कार्यकर्ता एवं नगर के सभासद गणों द्वारा कार्यालय में अभिलेख व रजिस्टर उपलब्ध न होने का आरोप लगाते हुए तालाबंदी करते हुए धरना प्रदर्शन करने लगे। यह आलम सुबह 10:00 से 11:00 से प्रारंभ होकर लगभग 3:00 बजे तक चलता रहा।

तहसील दिवस में मौके पर मौजूद सीआरओ गणेश प्रसाद सिंह को जब इस घटना की जानकारी हुई तो उनके साथ एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल करते हुए सरकारी अभिलेखों व रजिस्टर की बात का सत्यापन किया तो पता चला कि सारे अभिलेख व रजिस्टर कार्यालय में उपलब्ध है। 1-2 रजिस्टर जो कि बाबू छुट्टी पर था इसलिए नही मिला।
इस संबंध में पत्रप्रतिनिधि से वार्तालाप करते हुए सीआरओ ने बताया यह तालाबंदी और धरना बेबुनियाद है इसका कोई अस्तित्व नहीं है सारे अभिलेख कार्यालय में उपलब्ध है अगर किसी को किसी प्रकार की जानकारी हासिल करनी है वह प्रार्थना पत्र देकर उसकी मांग कर सकता है और देख सकता है इस प्रकार की अनावश्यक हो हंगामा करना यह ठीक नहीं है।इस मौके पर एसडीएम लालबहादुर,तहसीलदार रामसुधार राम,नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह,अधिशासी अधिकारी डॉ.संजय कुमार . कोतवाल ओम नारायण सिंह सहित नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे.