शांति समिति की बैठक में दी गई जानकारियां
मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली परिसर में आगामी ईद के पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक उप जिलाधिकारी मडियाहू अर्चना ओझा व क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय के नेतृत्व में की गई जिसमें नगर के संभ्रांत धर्मगुरु मौजूद थे।
उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा ने सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन को पढ़ते हुए सभी संभ्रांत नागरिकों को बताया और यह आग्रह भी किया कि इसका कड़ाई के साथ अनुपालन किया जाए जिसमें धार्मिक स्थलों पर बिना परमिशन के लगाए गए लाउडस्पीकर तत्काल उतारे जाएंगे जहां पर परमिशन है वहां पर सिर्फ एक लाउडस्पीकर रहेगा और उसकी आवाज मात्र धर्म स्थल परिसर से बाहर नहीं जानी चाहिए इस हिसाब से उसका ध्वनि सीमित दायरे में किया जाएगा।
यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू है इसका पालन सभी को करना है। क्षेत्राधिकारी संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि नगर में आगामी ईद के पर्व को लेकर कोई भी डीजे या गाजा बाजा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा सिर्फ नमाज के दौरान भीड़ को एकत्रित करने के लिए छोटे माइक्रो लाउडस्पीकर से नियंत्रण करने की छूट रहेगी।
क्षेत्राधिकारी व एसडीएम ने मौके पर मौजूद धर्मगुरुओं से आग्रह किया कि नगर में ऐसे तमाम मंदिरों व मस्जिदों में बिना परमिशन के लाउडस्पीकर लगाए गए हैं और इनकी आवाज काफी तेज रहती है लोगों से आग्रह करते हुए कहा है उसको तत्काल उतरवा दें जिससे सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ला के साथ समस्त पुलिस महकमा मौजूद रहा।