मड़ियाहूं। हिंदू युवा वाहिनी द्वारा मड़ियाहूं नगर शहीद तहसील के चारों विकास खंडों की सम्मिलित इकाइयों की एक बैठक श्री राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता अम्बरीश सिंह उर्फ भोला मंडल प्रभारी वाराणसी द्वारा किया जा रहा था।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दीपक सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह, सह प्रभारी विपिन दुबे, संयोजक त्रंबकेश्वर नाथ सिंह उर्फ प्रिंस ,जिलाध्यक्ष डॉक्टर अनिल दुबे, मड़ियाहूं प्रभारी एवं जिला कार्यसमिति सदस्य अनिल प्रजापति नाथ समेत हिंदू युवा वाहिनी के लगभग 200 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संगठन के पदाधिकारी गण Photo-vbpnews
पत्र प्रतिनिधि से वार्तालाप करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी यह संस्था बगैर किसी भेदभाव के एक दूसरे को जोड़ने का काम करती है ।और जो हमारे इस संस्था के संस्थापक हैं हमारे उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने संगठन के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि किसी के साथ बगैर भेदभाव किए हुए जो भी सरकारी सुविधाएं हैं व्यवस्थाएं हैं उनका लाभ उन तक पहुंचाया जाए। इस संगठन का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है यह यह सामाजिक उत्थान का कार्य कर रही है समाज में जो दबे हुए हैं कुचले हुए हैं पिछड़े हैं उनकी उन्नति का मार्ग प्रशस्त करना ही मुख्य उद्देश्य है।