जौनपुर:असलहे के बल पर बदमाशों ने लूटे बीस हजार
मड़ियाहूं। स्थानीय नगर के दिलावरपुर बाईपास पर शनिवार की देर शाम मिनी ट्रक ले जा रहे चालक से आधा दर्जन बदमाशों ने असलहे से आतंकित कर ₹20000 लूट लिए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय नगर निवासी फैयाज अहमद मिनी ट्रक लेकर जौनपुर सामान लेने जा रहा था।
वह शाम 8:30 बजे जैसे ही नगर के बाईपास पर स्थित रुद्रा होटल के पास पहुंचा तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन की संख्या में बदमाशों ने मिनी ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया और चालक से असलहे के बल पर उसके पास से ₹20000 लूट लिया। चालक द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े जिस पर लोगों ने एक बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस सम्बंध में कोतवाल किशोर कुमार चौबे ने कहा कि घटना की जानकारी हुई है मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।