मड़ियाहूं। अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में मड़ियाहूं पुलिस व आबकारी विभाग की टीम संयुक्त रूप से ब्लॉक मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे।

कि मुखविरी सूचना पर रजमलपुर तिराहे से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसकी जामा तलाशी ली गई तो उसके पास एक जरकिन में 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। पूछने पर उसने अपना नाम गुलाब चन्द्र उर्फ़ साधू पटेल पुत्र विजय प्रताप पटेल निवासी ग्राम अहिरौली थाना मडियाहू बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।