मड़ियाहूं। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में दिन के लगभग 12:00 बजे क्षेत्र के खजुरहवा मोड़ मलिकानपुर के पास से एक अभियुक्त चमन कुमार गौतम पुत्र महेंद्र गौतम निवासी ग्राम सेल्हुपार थाना मड़ियाहूं को गिरफ्तार किया गया।

जिसकी जामा तलाशी ली गई तो उसके पास से 303 बोर का अवैध कट्टा तथा मिस कारतूस 303 बोर का बरामद किया गया।पुलिस ने जब उसका आपराधिक इतिहास खंगाला तो गंभीर धाराओं में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज पाए गए।पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।