मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी एक युवक आनलाइन ठगी का शिकार हो गया। उसेइस बात का पता तब चला जब वह मंगलवार को बैंक में पैसा निकालने पहुंचा। बताया जाता है कि उक्त गाँव निवासी अवधेश कुमार यादव के खाते से उचक्को ने 1,80,000 रुपया निकाल लिए।
अवधेश कुमार 8 फरवरी को स्टेट बैंक शाखा मड़ियाहूं में पैसे के लेनदेन के लिए जब गए तब पता चला कि उनके खाते से 6 फरवरी को 80000 व 7 फरवरी को दो बार में 50 -50 हजार की रकम निकाल ली गई है। यह देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने स्थानीय कोतवाली में लिखित तहरीर देकर आईटी सेल के माध्यम से जांच कराने की मांग की है।