मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के राजापुर नंबर 1गावं के निवासी स्वर्गीय राजनाथ का 16 वर्षीय पुत्र अमित कुमार गौतम की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के संबंध में मृतक की मां तारा देवी पत्नी स्वर्गीय राजनाथ ने मड़ियाहूं कोतवाली में तहरीर देकर घटना के संबंध में बताया है कि उसका पुत्र अमित कुमार गौतम गांव के ही अपने मित्र रघुवीर कुमार पटेल पुत्र रामाश्रय के साथ तालाब की तरफ दोपहर में गया हुआ था की मुझे सूचना मिली उसका लड़का तालाब में डूब गया है जब मौके पर परिजन पहुंचे तो गांव वाले अमित को बाहर निकाले हुए थे जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। मौत के रहस्य के लिए सूचना दिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई करने में लगी है। यह मौत कैसे हुई पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।