मड़ियाहूँ। स्थानीय विकास खण्ड के ग्रामसभा सुभाषपुर में गुरुवार को अमृत सरोवर पर अजय कुमार पांडेय मंडलीय होमगार्ड कमांडेंट वाराणसी के तत्वाधान में पौधरोपण किया गया। अजय पांडे ने बताया कि होमगार्ड मंत्री के निर्देशन व कमांडेंट जनरल होमगार्ड के आदेशानुसार हर ब्लॉक स्तर पर जितने भी अमृत सरोवर बनाया गया है वहां पर जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण किया जा रहा है।

ग्राम प्रधान संतोष सिंह ने कहा कि यह भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है अमृत सरोवर के रूप में जिससे जल संचित होगा और वाटर लेवल अच्छा रहेगा। जिससे भविष्य में कभी पानी की कमी नहीं होगी और अगर सरकार इस पर वृक्षारोपण करवा दे रही है तो वातावरण स्वच्छ रहेगा। इस अवसर पर जिला कमांडेंट ओमप्रकाश सिंह जौनपुर बीओ मड़ियाहूँ रामबली सिंह, ग्राम प्रधान संतोष सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी अजीत सिंह, जेई अजय सिंह व जेई दिनेश पांडे सैकड़ों होमगार्ड के जवान उपस्थित रहे।