छावनी में तब्दील हुआ मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन
मड़ियाहूं। अग्निपथ योजना का विरोध प्रदर्शन करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ मडियाहू पुलिस प्रशासन सख्त हुआ जैसे कि सोशल मीडिया पर बीते शनिवार को देर रात में मडियाहू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकने व तोड़फोड़ आगजनी करने का मैसेज वायरल हुआ उसको संज्ञान में लेते हुए मड़ियाहूं पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया।

और रविवार को सुबह होते ही पूरे मडियाहू नगर की सीमाएं सील करते हुए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लगा दी गई तथा साथ ही साथ मडियाहू रेलवे स्टेशन को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन के साथ एडिशनल एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह अपर जिला अधिकारी रामप्रकाश सहित क्षेत्राधिकारी मडियाहू अशोक कुमार सिंह तथा तहसीलदार व वीडियो मडियाहू मौके पर रह कर मामले की देखरेख कर रहे थे।
निर्धारित समय पर जैसे ही बांद्रा से चलकर गाजीपुर सिटी जाने वाली ट्रेन का आगमन अपने समय पर हुआ उस समय प्रशासन पूर्ण रूप से चौकन्ना होते हुए सकुशल ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना कराया पुलिस प्रशासन के सतर्कता के चलते उपद्रवियों का हौसला पस्त हो गया और किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम नहीं होने दिया गया।