मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर गांव निवासी गुलाब चंद्र पुत्र रमाशंकर थाना मडियाहू के विरुद्ध सुल्तानपुर जनपद से न्यायालय द्वारा धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा करने व मुनादी की कार्यवाही हेतु आदेश दिया था।

जिसके अनुपालन में सुल्तानपुर जिले के थाना कोतवाली के एस आई मृदुल मयंक पांडेय व हमराह कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह महिला कांस्टेबल सीता मडियाहू थाने पर पहुंचकर यहां के एसआई संतराम यादव को लेकर अभियुक्त गुलाबचंद के गांव ताजुद्दीनपुर पहुंचकर धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस चश्मा करते हुए ढोल नगाड़े के साथ गांव वालों के समक्ष उद्घोषणा किया कि तत्काल न्यायालय या सुल्तानपुर कोतवाली में उपस्थित नहीं हो जाते हैं तो उनके मकान की कुर्की कर दी जाएगी जिसके जिम्मेदार वे स्वयं होंगे।