जौनपुर जनपद के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 26 नवंबर को देर शाम को बारात देखने गई 8 वर्षीय बालिका को गांव का ही एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया था परिजन जब देर रात तक बालिका नहीं लौटी तो उसको लेकर पूरी रात काफी परेशान रहे।

सुबह एक खेत में बेहोशी हालत में मिली जो कि खून से लथपथ जी इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर चिकित्सीय उपचार के लिए भेजा और अज्ञात का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जब कड़ी पूछताछ की गई तो आरोपी शिव कुमार सरोज जो कि गांव का ही रहने वाला था अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ दुष्कर्म व पास्को एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।