चेकिंग के दौरान रामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
मड़ियाहूं। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान थानाध्यक्ष रामपुर दिव्य प्रकाश सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ भदोही रामपुर मुख्य मार्ग पर पचवल के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान भदोही की तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका जिसमें लाल नीली बत्ती लगी हुई थी जब उसमें देखा गया तो एक शख्स पुलिस वर्दी में बैठा हुआ था जब पुलिस ने पूछताछ किया तो मामला संदिग्ध लगा उसने अपना नाम शैलेंद्र कुमार भारद्वाज पुत्र स्व.बाबूलाल निवासी ग्राम शीतला टोला थाना नवानगर बक्सर बिहार बताया।

और यह भी बताया कि दरोगा की वर्दी में रात्रि को सड़क पर ट्रकों से अवैध वसूली करता था और हर जगह दरोगा की धौस जमकर अपना काम करता था।पुलिस ने जब तलासी लिया तो गाड़ी में एक हैंडसैट मय चार्जर,दो मोबाइल सहित दो सिम कार्ड,दस आधारकार्ड भिन्न भिन्न,तीन मोहर मय पैड, दो एटीएम कार्ड,एक भारत सरकार कार्ड,एक जोड़ी दरोगा की वर्दी व स्कार्पियो गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 05/ 2023 धारा- 419, 420, 467, 468, 471,171 आईपीसी में दर्ज करते हुए उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मडियाहू अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उनके साथ और लोग लिप्त हैं उनकी भी तलाश की जा रही है और प्रकरणों पर जांच करते हुए सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।