मड़ियाहूं।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चोरारी गावं से उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने मुखबिरी सूचना पर दुष्कर्म मामले में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 0297/2021 धारा-323,504,354,286 आईपीसी के आरोपी डॉक्टर मुसहर पुत्र पांचू मुसहर को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी Photo-vbpnews
घटना के संबंध में बताया जाता कि 20 नवम्बर को आरोपी ने वादी के बहन से छेड़छाड़ किया था जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया जिसकी विवेचना दरोगा सुनील कुमार कर रहे थे कि पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमे की धारा में 376 व 3/4 पाक्सो एक्ट में बढ़ोत्तरी की गई जिसपर पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।