कोतवाली क्षेत्र के देल्हूपुर गांव में परिजनों को जहरखुरानी का शिकार बनाकर लूट ले गए थे आभूषण
मड़ियाहूं। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के आदेशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान मडियाहू कोतवाली में दर्ज मुकदमे के वांछित अभियुक्तों को मुखविरि सूचना पर उपनिरीक्षक कश्यप कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मडियाहू रेलवे स्टेशन से सुबह 5:30 बजे उस समय गिरफ्तार कर लिया जब ये लोग कहीं भागने की फिराक में थे।

बताया जाता है कि सरिता गौड़ पुत्री पन्ना गौड़ पत्नी विनोद धीवर निवासी ग्राम रामपुर सरैंया थाना बरसाठी तथा दूसरे व्यक्ति सूरज यादव पुत्र पत्तर यादव निवासी ग्राम सैदनपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर के बताए जा रहे हैं इनके ऊपर मड़ियाहू कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 44/ 2022 धारा- 379, 328 आईपीसी में पंजीकृत था। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना दिसंबर 2021 की है यह सभी आरोपीगण कोतवाली क्षेत्र के देल्हूपुर गांव निवासी लालचंद मिश्र के घर पहुंच कर परिजनों को जहरखुरानी का शिकार बनाकर उनके सारे आभूषण लूटकर फरार हो गए थे।
सभी लोगों का इलाज अस्पताल में चला जब परिजन अपने होश हवास में आए तो इस घटना की जानकारी मडियाहू कोतवाली में दिया जिस पर पुलिस ने फरवरी 2022 में उपरोक्त संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की छानबीन करती रही की मुखबिर की सूचना पर इन आरोपियों को मडियाहू रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया इनके कब्जे से कुछ स्वर्ण आभूषण भी बरामद किए गए हैं जो कि वादी मुकदमा से संबंधित है।पुलिस आवश्यक कार्यवाही करते हुये चालान न्यायालय भेज दिया।