मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रानीपट्टी गांव में बीते 25 नवंबर को दो पक्षों में विवाद हो गया था जिसमें प्रखर मिश्रा उर्फ बॉक्सर पुत्र संजय मिश्रा निवासी ग्राम रानीपट्टी थाना मडियाहू ने चाकू से जानलेवा हमला बोलकर गांव के ही निवासी मोदनवाल के छोटे भाई सत्य प्रकाश मोदनवाल के ऊपर जानलेवा हमला बोलकर चाकू से मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया था।
पुलिस के गिरफ्त में अभियुक्त Photo-vbpnews
वादी की तहरीर पर मडियाहू कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 301/2021 धारा- 323, 504, 506, 324, 307, 427 आईपीसी में दर्ज कर पुलिस ने तत्काल आरोपी प्रखर मिश्रा को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।