मड़ियाहूं। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मुखविरी खास सूचना पर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मोकलपुर मोड़ से थाना कोतवाली में दर्ज मुकदमे के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है बीते 9 फरवरी को मडियाहू ब्लॉक पर तैनात बड़े बाबू हरिश्चंद्र मौर्या के साथ पिपरा गांव निवासी धीरज कुमार यादव पुत्र प्रेम नारायण यादव उर्फ बाबा व कमलेश यादव पुत्र रामदुलार यादव निवासी ग्राम पिपरा थाना मड़ियाहूं ने उन्हें व ड्राइवर को ब्लॉक पर गाली गलौज देते हुए मारने पीटने व सरकारी कागजात फाड़ देने का कार्य किया था।जिसके संबंध में हरीश चंद्र मौर्या ने मडियाहू कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 26/ 2023 धारा- 353, 332, 504, 506, 204 आईपीसी में दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों की तलाश लगातार करती रही परंतु ये चकमा देकर फरार चल रहे थे कि आज मंगलवार को मुखविरी सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के मोकलपुर मोड़ के पास से धीरज यादव पुत्र प्रेम नारायन यादव उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।