मड़ियाहूं। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान मडियाहू थाने में दर्ज दर्जनों मुकदमे का टॉप टेन अपराधी को पुलिस ने बीती रात में गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात में मुखबिर सूचना मिली कि मडियाहू का टॉप टेन अपराधी ददरा बाईपास के पास खड़ा है जो कि कहीं भागने की फिराक में है इस सूचना पर मडियाहू पुलिस टीम सक्रिय हुई घेराबंदी करते हुए ददरा बाईपास से उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अवैध 315 बोर का कट्टा भी बरामद हुआ।पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद गुफरान पुत्र निसार अहमद मोहल्ला कजियाना थाना मड़ियाहूं बताया।पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जी भेज दिया।
