मड़ियाहूं। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के आदेशानुसार एंटी रोमियो के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान उपनिरीक्षक संतप्रसाद व महिला कांस्टेबल टीम के साथ नगर के दिलावरपुर तिराहा के पास मुखबिर की सूचना पर पहुंचे जहां पर यह पता चला था एक शख्स आने जाने वाली लड़कियों व महिलाओं से छेड़खानी करता था।
पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक अनिल पुत्र हरिश चंद निवासी ग्राम बुजुर्गा थाना मडियाहू का बताया जा रहा है पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 127/ 2022 धारा- 294 आईपीसी में पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया था। इसी क्रम में नगर के ददरा बाईपास पर योगेंद्र पुत्र लालमणि निवासी ग्राम बुजुर्गों थाना मडियाहू को भी पुलिस ने इसी अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया उसके विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 126/ 2022 धारा- 294 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर उसे भी जेल भेज दिया।