जौनपुर जनपद के सिंगरामऊ पुलिस व एसटीएफ टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर थाने के 25,000 इनामी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।
बताया जाता है कि एक अभियुक्त चंदन जायसवाल निवासी तुरकौली थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ इनके कब्जे से एक तमंचा था दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। तथा दूसरे अभियुक्त बलजीत यादव निवासी सोनावा थाना चांदा सुल्तानपुर के कब्जे से ₹900 नगद तथा चोरी की बाइक व मोबाइल भी बरामद किया गया है।
दोनों अभियुक्तों से पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो बताया थाना महाराजगंज स्थित धनदेई पेट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना में सम्मिलित होना स्वीकार किया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई कर रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा, एसटीएफ एसएचओ दिलीप कुमार तिवारी व महाराजगंज पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही।