हत्या के 24 घंटे में पुलिस ने दो आरोपियो को किया गिरफ्तार
मड़ियाहूं। कोतवाली क्षेत्र के राजापुर प्रथम गांव में गुरुवार को पानी में डूबने से हुई मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोट होने की पुष्टि के आधार पर पुलिस ने घटना में लिप्त दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।सिर में चोट लगने से मौत हुई उसी आधार पर पुलिस ने मृतक की मां तारा देवी की तहरीर पर गांव के ही दोस्त रघुवीर पटेल व उसकी भाभी माधुरी पटेल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।

हत्या के 24 घंटे के अन्दर दोनों आरोपियों को गिरफतार कर चालान न्यायालय भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर स्वर्गीय राजनाथ गौतम का 15 वर्षीय पुत्र अमित गौतम अपने दोस्त रघुवीर पटेल के बुलावे पर घर से 200 मीटर दूर लाल जी पटेल के तालाब में नहाने गया था कुछ ही देर बाद उसका दोस्त चिल्लाते हुए घर आकर बताया कि अमित पानी में डूब गया है परिजन व ग्रामीण पहुंचकर बाहर निकाले तो वह मर चुका था मृतक की बहन बिंदु उसी समय से अपने भाई की हत्या का आरोप दोस्त रघुवीर पटेल पर लगा रही थी।
पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया था रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हुई है मृतक की मां तारा देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में दोस्त रघुवीर व उसकी भाभी माधुरी पटेल पर आरोप लगाया कि उसकी भाभी का चाल चलन ठीक नहीं है। अमित गौतम इनके राज को जान गया था मुझे पूरा शक है कि देवर भाभी मिलकर मेरे बेटे की हत्या कर तालाब में फेंक कर डूब कर मरने की बात कर हत्या को छुपाने का प्रयास कर रही है। कोतवाल ओम नारायण सिंह ने बताया कि नामजद दोनों आरोपियों को शनिवार की दोपहर उनके घर से गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर आलाकतल डंडा बरामद कर न्यायालय चालान भेज दिया।