मड़ियाहूं स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बसुही नदी पुल के पास बीते 10-11जनवरी की मध्य रात्रि में जौनपुर मिर्जापुर मुख्य मार्ग पर बदमाशों ने ओवरटेक करके ट्रक को लूट लिया था और सभी फरार हो गए थे ट्रक मालिक के तहरीर पर मड़ियाहूं कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 15/2022 धारा- 395, 412 आईपीसी में दर्ज कर पुलिस तहकीकात कर रही थी।
लूटी गई ट्रक के साथ आरोपी Photo-vbpnews
इस संबंध में लगभग आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार भी कर लिया है जिसमें लूट कांड में प्रयोग की गई बिना नंबर की सैंटरो कार व अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं। परंतु पुलिस को ट्रक सुराग के लिए जगह जगह सुरा गर्मी तलाश जारी थी विगत 26 जनवरी को मुखबिरी से सूचना प्राप्त हुई कि इलाहाबाद से चलकर भदोही होते हुए 10 जनवरी को लूटी गई ट्रक का नंबर प्लेट बदलकर उसे बिहार ले जाकर बेचने का प्रयास किया जा रहा है जिस को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह, उप निरीक्षक कश्यप कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ला, पुलिस टीम के साथ मुखबिर खास को लेकर सतहरिया ट्रांसपोर्ट के पास जाकर सघन तलाशी के तौर पर रुके हुए थे।
कि इलाहाबाद की तरफ से एक तेज रफ्तार से ट्रक आती हुई दिखाई दी मुखबिरी खास ने इशारा किया कि यह वही ट्रक है जिसे 10 जनवरी की रात कोतवाली क्षेत्र से लूटा गया है पुलिस ने उसका पीछा किया परंतु वह मछली शहर होकर मडियाहू की तरफ तेज रफ्तार से आने लगा पीछे पीछे पुलिस के वाहन बार-बार उससे पास मागते थे परंतु उसने पास नहीं दिया तत्पश्चात बड़ेरी बाजार के पास किसी तरह ट्रक चालक ने पास दिया तो पुलिस ने आगे ओवरटेक करके ट्रक को रोक लिया और ड्राइवर को नीचे उतारा जब उससे कागजात मांगा गया तो उसने कोई कागजात ना होने की बात बताया और अपना नाम अब्दुल एजाज पुत्र अब्दुल समद निवासी अमरपाटन थाना अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश बताया।उसने कहा समस्त गाड़ी के कागजात आजाद पुत्र जुमई निवासी कुल्हीपुर थाना मांधाता जिला प्रतापगढ़ के पास है उन्होंने यह कहा था कि हम भदोही में मिलेंगे वहां कागजात देंगे उसके बाद बिहार के लिए रवाना होंगे। इस पर पुलिस ने जब उसका चेचिस नंबर और नंबर प्लेट मिलाया तो फर्जी पाया गया।उसके सही चेसिस नंबर से पता चला कि 10 जनवरी को लूटी हुई ट्रक की पुष्टि लिखाये गये मुकदमे की पुष्टि करता है। इसलिए पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर लिखाये गए मुकदमा में धारा-395,412,419,420 आईपीसी की धारा को बढ़ाया गया और चालक को जेल भेज दिया।