मड़ियाहूं। जौनपुर जनपद के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दीपापुर गांव में बीती रात को गैस सिलेंडर फटने से जहां पक्का मकान पूर्ण रूप से धराशाई हो गया वहीं मलबे में दबे 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए जिसमें 1 वर्ष का बच्चा भी इसकी चपेट में आ गया।

बताया जाता है कि पारस सोनकर निवासी ग्राम दीपापुर थाना नेवढ़िया के मकान में बीती रात में लगभग 3:00 बजे भोर में अचानक गैस सिलेंडर फटा जिससे मकान धराशाई हो गया इसकी आवाज इतनी तेज थी कि लगभग 2 किलोमीटर की एरिया में लोगों में किसी अनहोनी घटना की आशंका जाहिर हुई। ग्रामीण मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे सभी लोगों को किसी तरह बाहर निकाला जिसमें चारों लोग बुरी तरह झुलस गए थे। सूचना पर नेवढ़िया थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य करते हुए सभी घायलों को वाराणसी के लिए भेज दिया।