15 नवंबर से रेल रोको आंदोलन की दी गई चेतावनी
मड़ियाहूं।भन्नौर रेलवे स्टेशन पर आज सैकड़ों यात्रियों के साथ वरिष्ठ समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने रेलवे के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और भन्नौर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को लेकर प्लेटफार्म तत्काल बनाने की मांग की गई।

भन्नौर स्टेशन पर यात्रिओ की सुविधा के लिए रेलवे विभाग ने कोई सुविधा नही दी है जिससे यात्रियों को घोर असुविधा होती है इन्ही सभी मांगो को लेकर वरिष्ठ समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने सैकड़ो यात्रियों के साथ रेल पटरियो पर खड़े होकर रेल विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियो को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अविलंब भन्नौर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म निर्माण कार्य शुरू कराया जाय तथा मड़ियाहूं में सुहेलदेव ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया जाय तथा जौनपुर से प्रयागघाट संगम को सुबह में जाने वाली पैसेन्जर ट्रेन के समय मे परिवर्तन करते हुए पूर्व की भांति चलाई जय जिससे यात्री जो प्रयागराज जाना चाहते है अपने समय पर पहुच सके।इन्ही सब मांगो को लेकर रेलवे विभाग को 15 नवम्बर तक सारी मांगो को अमल में लाने की बात जज सिंह अन्ना ने कहा है और यह भी कहा है कि यदि 15 नवम्बर तक उनकी मांगे पूरी नही की जाती है तो उनके नेतृत्व में रेल यात्रिओ के साथ रेल रोको का अभियान चलाया जाएगा जिसका जिम्मेदार रेल विभाग होगा।