पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर लग रहा कोविड-19 का टीका
जौनपुर जनपद के रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भूखे प्यासे आकर सुबह-सुबह लाइन में खड़े होते हैं एक उम्मीद लगाकर कि मेरा नंबर आएगा और कोविड-19 का टीका लगेगा लेकिन वही कार्यरत कुछ डॉक्टर और सुरक्षाकर्मी रिश्वत लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश कुमार को लाकर देते हैं कि यह पर्ची आप बना दीजिए और पर्ची बन जाता है तो पैसा देने वाला व्यक्ति मुस्कुराते हुए बगली मारकर जाता है टीका लगवा कर निकल जाता है।
कोविड-19 का टीका लगवाने जमा भीड़ Photo-vbpnews
रिश्वत लेकर लगाया जा रहा कोविड-19 का टीका
और वही भूख प्यास से चिलचिलाती हुई धूप में और वर्षा हुई तो भी अपनी लाइन छोड़ कर ना हटने वाले वह गरीब असहाय लोग उसी लाइन में खड़े रहते हैं लेकिन डॉक्टरों को तो सिर्फ अपने जेब गर्म करने से प्यार है और काला धन से पीछे जो हटता है वह चिलचिलाती हुई धूप व बरसात का सामना करें तब जाकर बैक्सीन लगती है पत्रकार द्वारा अधीक्षक डॉ राकेश कुमार कनौजिया से पूछे जाने पर वह कहते हैं क्यों पीछे से किसी का पर्ची बनाया जा रहा है।
रामपुर सीएचसी भ्रष्टाचार की चपेट में
तब कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश कुमार सन मार कर खड़े रहते हैं जैसे प्रतीत होता है उनके पास कहने के लिए कुछ शब्द ही ना है वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर तुरंत एक्शन लेते हैं पत्रकारों को भी वहां से हटवा देते हैं इस काली करतूत और अवैध कमाई के ऊपर पर्दा डालते हुए चिकित्सा अधीक्षक ने पत्रकारों को भी वहां से हटाया जिससे उनका पर्दाफाश ना हो सके।