मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली के सामने महात्मा गांधी तिराहे पर युवाओं की मांग पर वरिष्ठ समाजसेवी आनंद दुबे के सौजन्य से आई लव मड़ियाहूं ग्लो साइन बोर्ड लगाया गया था जो की तिराहे पर काफी खूबसूरत नजारा के रूप में पेश आ रहा था नगर के युवाओं से लेकर क्षेत्र के युवाओं द्वारा वहां पर सेल्फी लेकर उसका आनंद उठाते थे।
विरोध प्रदर्शन करते युवा Photo-vbpnews
परंतु इसकी शिकायत किसी ने जिलाधिकारी से की, जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मडियाहू को आदेशित किया जिसको संज्ञान में लेकर उप जिलाधिकारी ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को आदेश दिया कि इस प्वाइंट को तत्काल हटाया लिया जाए इससे आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है जबकि इस बात को पहले ही संज्ञान में लेते हुए सौजन्य से आनंद दुबे जहां पर लिखा गया था उस पर टेपिंग करके उसे ढक दिया गया था सिर्फ आई लव मडियाहू ग्लो साइन सेल्फी प्वाइंट दिखाई पड़ रहा था।
विरोध प्रदर्शन करते युवा Photo-vbpnews
परंतु प्रशासन ने इस पर कौन सा आचार संहिता का उल्लंघन पाया इस को तत्काल हटवा दिया।इसकी सूचना देर शाम जैसे ही युवाओं को मिली सैकड़ों की संख्या में युवा मडियाहू कोतवाली के सामने जमा हो गए लोगों में आक्रोश देखा गया लोगों ने प्रशासन से यही पूछ रहे थे कि ऐसी सेल्फी प्वाइंट आई लव जौनपुर शहर में भी लगाया गया है और जगह-जगह शहरों में विभिन्न नामों से लगाए गए हैं परंतु यहां परआई लव मड़ियाहूं लगाया गया था उसे क्यों हटाया गया कौनसी आचार संहिता के उलंघन की बात इसमें देखी गई।इसीको लेकर लोग काफी आक्रोशित होकर थाने के सामने सैकड़ो की संख्या में इकट्ठा हो गए।लोगो की मांग थी कि इसे तत्काल लगाया जाय।