babloo tiwari
जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव में विगत 2 वर्षों से सफाई कर्मी की नियुक्ति न होने से ग्रामीणों में आक्रोश फैला हुआ है इसी आक्रोश के चलते आज ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए सफाई कर्मी की नियुक्ति मांग किया है।
इस कार्य से आजिज आकर गंधौना गांव के लोगों ने सफाई कर्मी के नियुक्ति की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है विगत 2 वर्ष पूर्व यहां पर लगाए गए सफाई कर्मियों का स्थानांतरण किसी अन्य गांव के लिए कर दिया गया तभी से यहां गांव में सफाई कर्मी का पद खाली पड़ा हुआ है इसकी जल्द से जल्द भरपाई की जाए वर्तमान ग्राम प्रधान से ग्रामीणों के शिकायत करते हुए इस पर जल्द से जल्द नियुक्ति कराने की मांग किया है।
लगभग दस हजार वाले आबादी वाले इस गांव में तीन प्राथमिक विद्यालय , एक माध्यमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी भवन, पंचायत भवन , मैरिज हॉल ,व एनम सेंटर है इन जगहों पर साफ-सफाई न होने के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सरकारी भवनों पर देख रेख का आभाव है गांव के ग्रामीणों ने शीघ्र गांव में सफाई कर्मी की नियुक्ति की मांग की है।इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी विपिन सरोज ने बताया की सूचना अधिकारियों को दे दी गई है जल्द ही गांव में विशेष सफाई कर्मी की नियुक्ति होगी।