जौनपुर जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के पास बेसव नदी में रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की जुटी भीड़ ने शव की शिनाख्त करते हुए पुलिस को सूचना दिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों के अनुसार मुस्तफाबाद गांव निवासी 40 वर्षीय घनश्याम उर्फ गुड्डू पुत्र महाबली शनिवार को देर शाम को घर से जैगहा बाजार के लिए निकला था देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी देर रात होने तक उसका कुछ पता नहीं चल सका कि दूसरे दिन गांव से सौ मीटर की दूरी पर बेसव नदी के किनारे पानी में उसका शव पाया गया।
ग्रामीणों ने उसकी शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी परिजन मौके पर पहुंच कर दहाड़ मार कर रोने लगे इस हृदय विदारक घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो रही थी कि विगत 4 दिन पूर्व उसके पिता की मौत हो गई थी कि अचानक दूसरी घटना इस प्रकार से घटी की परिजनों के ऊपर मानो पहाड़ टूट गया घर में जीविकोपार्जन का कोई स्रोत नहीं है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा क्योंकि मृतक शराब का सेवन बड़े पैमाने पर करता था उसकी मौत कैसे हुई यह एक रहस्य बना हुआ है पीएम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा होगा।