मड़ियाहूं । स्थानीय नगर में सातवीं मोहर्रम का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पर्व पर विभिन्न अखाड़ा कमेटियों के खिलाड़ी ढोल नगाड़ा बाजे गाजे के साथ नगर के मोहल्ला सदर गंज रेलवे फाटक से दोपहर 2 बजे जुलूस निकालकर विभिन्न स्थानों पर अखाड़ा रोककर अपने-अपने लकड़ी के खेलों के कर्तबो को दिखाते हुए नगर के काजी कोट में स्थित बड़ी मस्जिद पर समाप्त हुआ।

जुलूस में मुख्य रूप से पंचायत अध्यक्ष पति कमाल फारुकी, अत्ताउल्लाह खान, साजिद खान, गुड्डू टीवीएस,वैश फारूकी, कफील अहमद , आदि लोग रहे सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाल किशोर कुमार चौबे भारी पुलिस बल के साथ यातायात व्यवस्था को चालू रखते हुए जुलूस को संपन्न कराया।