मड़ियाहूं। जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के छांगापुर नंबर दो गांव के निवासी देवेंद्र दुबे पुत्र अखिलेश दुबे बीएसएफ में दरोगा की पद पर राजस्थान बॉर्डर पर तैनात थे विगत 2 माह से अपने पैतृक गांव पर छुट्टी बिताने के उपरांत 31 अगस्त को अपनी ड्यूटी के लिए राजस्थान गए ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हुई जिन्हें डिफेंस के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर गुरुवार देर शाम को बीएसएफ के लोगों ने घोषणा की कि देवेंद्र दुबे शहीद हो गए हैं इसकी खबर जैसे ही परिजनों के मिली तो माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया पिता तो बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े परिवारिक जनों के रुदन से पूरा क्षेत्र गम में डूब गया। मिली जानकारी के अनुसार शहीद जवान का शव अपने पैतृक गांव शनिवार को देर शाम तक आने की उम्मीद है जिसकी आस लगाए परिवार के लोगों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों की आंखें टिकी हुई है।