जौनपुर जनपद के शाहगज क्षेत्र के कलान चौराहे के समीप बृहस्पतिवार की देर रात इनोआ कार और अपाचे बाईक की जोरदार टक्कर से बाइक सवार तीन युवको की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं हादसे के दौरान बाईक में आग लग जाने से बाइक पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
प्रतीकात्मक फोटो Image source:google
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के डिहवा भादी गांव निवासी 20 वर्षीय रोहित, 15 वर्षीय अतुल पुत्र संजय व 14 वर्षीय अलसरान पुत्र मखंचू पड़ोसी जिले सुल्तानपुर
के अखंडनगर थाना क्षेत्र के कलान बाजार में अपने किसी रिश्तेदार को छोड़कर बाइक से घर लौट रहे थे। क्षेत्र के कलान चौराहे के समीप तेज रफ्तार बाइक की विपरीत दिशा से आ रही कार से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में तीनों बाईक सवार मरणासन्न हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस शौक कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।